Connect with us

सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती पटना में दर्ज प्राथमिकी के मुंबई स्थानांतरण के लिये शीर्ष अदालत पहुंचीं

Entertainment

सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती पटना में दर्ज प्राथमिकी के मुंबई स्थानांतरण के लिये शीर्ष अदालत पहुंचीं

बालीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों के साथ पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रिया ने ही उनके बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाया। 34 वर्षीय सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर इस मामले की जांच कर रही है। रिया चक्रवती द्वारा शीर्ष अदालत में याचिका दायर करना महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार पुलिस का चार सदस्यीय दल पहले से ही मुंबई में है और सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के सिलसिले में उनसे पूछताछ कर सकती है। इस प्राथमिकी में आत्महत्या के लिये उकसाने और विश्वास भंग करने सहित अनेक अपराधों के आरोप लगाये गये हैं।

अस्पताल से छुट्टी मिलने पर आराध्या ने अमिताभ से कहा ‘‘ आप जल्द ही घर लौट आएंगे’’

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिन्दे ने बताया कि उन्होंने यह याचिका दायर की है और पटना में दर्ज मामला मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है जहां पहले से ही सुशांत राजपूत की मौत के मामले की जांच चल रही है। रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि शीर्ष अदालत में लंबित उनके मामले का निबटारा होने तक सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिहार पुलिस की जांच पर रोक लगायी जाये। सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को रिया चक्रवती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें इन लोगों पर अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। इस अभिनेता की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ाा सहित बालीवुड के कई अन्य जाने माने निर्माताओं तथा संबद्ध लोगों के बयान दर्ज किये हैं। रिया चक्रवर्ती ने भी पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया था। अनेक नेताओं और फिल्म जगत की हस्तियों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना ने बालीवुड में कथित भाई भतीजावाद और पक्षपात को लेकर भी एक बहस छेड़ दी है। आरोप है कि कई प्रमुख फिल्म निर्माता कंपनियों ने पटना के इस अभिनेता का बहिष्कार कर रखा था जिसकी वजह से वह अवसाद में चल गया था और मजबूर होकर उसने अपना जीवन खत्म कर लिया।

More in Entertainment

To Top