Entertainment
सुशांत राजपूत मामला: पुलिस ने कंगना को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत को सम्मन जारी कर उन्हें सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अपने बयान दर्ज कराने को कहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांद्रा पुलिस इन आरोपों में जांच कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद के साथ-साथ पेशागत प्रतिद्वंद्विता के कारण आत्महत्या का कदम उठाया। राजपूत ने पिछले महीने मुंबई में अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी के आरोप लगाये थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह भी इसकी पीड़ित रही हैं। पुलिस के मुताबिक कंगना इस समय हिमाचल प्रदेश के मनाली में हैं।
राजस्थान में सीआरपीएफ तैनात करे केंद्र, राजस्थान भाजपा की मांग
अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपूत के अवसाद में होने की वजह को समझने के प्रयास में पुलिस कंगना रनौत से कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहती है। उसी अनुसार हमने शुक्रवार को उनके मनाली स्थित आवास पर डाक से सम्मन भेजे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस कंगना से राजपूत के इस तरह के कदम उठाने के पीछे के संभावित कारणों के बारे में जानकारी देने को कह सकती है।’’ पुलिस ने तीन जुलाई को भी कंगना रनौत को मुंबई बुलाने और उनके बयान दर्ज करने के प्रयास किये थे। पुलिस इस मामले में अब तक 38 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिनमें राजपूत के परिजन और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और संजना सांघी समेत उनके दोस्त शामिल हैं। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा ने भी अपने बयान दर्ज कराये हैं।