Bihar
एमडीएम योजना के तहत बिहार ने 1.29 करोड़ बच्चों के खाते में जमा कराए 378 करोड़ रुपये
पटना। बिहार सरकार ने दोपहर भोजन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.29 करोड़ बच्चों के खाते में 378.70 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। यह जानकारी सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी। मोदी ने एक सरकारी बयान में कहा कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं इसलिए सरकार ने निर्णय किया कि बच्चों के खाते में सीधा लाभ अंतरण (डीबीटी) कार्यक्रम के तहत पैसे जमा करा दे क्योंकि इस समय उन्हें बना बनाया भोजन देना विकल्प नहीं है।
स्कूली बच्चे सामूहिक दुष्कर्म की करते थे प्लानिंग, जानिए क्या है बॉयज लॉकर रूम
अनाज, दूध, फल और अंडे की कीमत को ध्यान में रखते हुए पूरी राशि अंतरित की गई। साथ ही उन्हें 14 मार्च से तीन मई के बीच 34 दिनों के लिए ईंधन का खर्च, तेल, नमक और मसाले का खर्च भी दिया गया।