International
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस से संक्रमित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘ आज रात, मेलानिया और मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हम तत्काल पृथक-वास और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम इसका एकसाथ सामना करेंगे।’’ ट्रम्प के डॉक्टर सीन कॉनली ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम उन्हें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कॉनली ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों अभी स्वस्थ हैं और इलाज के दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने घर में रहने का ही फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं और व्हाइट हाउस का चिकित्सकीय दल उन पर नजर बनाए है। मैं हमारे देश के चिकित्सा पेशेवरों और संस्थानों द्वारा प्रदान किए गए समर्थन की सराहना करता हूं।’’ डॉक्टर ने कहा, ‘‘आश्वस्त रहें, मुझे उम्मीद है कि उपचार के दौरान राष्ट्रपति बिना किसी व्यवधान के अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते रहेंगे। मैं आपको इस संबंध में जानकारी देता रहूंगा।’’
उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को एक और झटका, माधव आनंद ने इस्तीफा दिया
इससे कुछ ही घंटे पहले ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बताया था कि उनकी करीबी सहयोगी होम हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, और इसके बाद उन्होंने (ट्रम्प ने) खुद को पृथक कर लिया है। राष्ट्रपति ने तब बताया था कि उन्होंने और प्रथम महिला मेलानिया ने भी कोविड-19 की जांच कराई है और उसकी रिपोर्ट का उन्हें इंतजार है। ट्रम्प ने तब ट्वीट किया था, ‘‘ होप हिक्स, जो बड़ी मेहनत से काम कर रही थीं, उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रथम महिला (मेलानिया) और मैं अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, हम पृथक रहेंगे।’’ होप हिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘एयर फोर्स वन’ में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी। अमेरिका में अभी तक 70 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और दो लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।